दोस्तो अगर आप जानना चाहते है कि अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाए तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है क्युकी आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने लिए एक न्यू वेबसाइट कैसे डिजाइन कर सकते है इसमें कितना खर्चा आयेगा ओर क्या क्या करना पड़ेगा सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट मै देगे तो चलिए पोस्ट स्टार्ट करते है ।
Ek website banane mai kitna kharch ata hai
दोस्तो अगर आप जानना चाहते है कि एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है तो हम आपको बताएंगे ।की आप जिस तरह की वेबसाइट डिजाइन करना चाहते है तो खर्चा भी उसी तरह का आता है अगर आप किसे developer से वेबसाइट डिजाइन करवाते है तो कम से कम 10000 रुपए वह अपना चार्ज लेगा इसके अलावा आपकी होस्टिंग का खर्चा अलग होगा ओर डोमेन का खर्चा अलग होगा ।
अगर आप अपनी कॉमर्शियल वेबसाईट बनवाना चाहते है तो इसका हर महीने का मेंटेनेंस चार्ज होगा वह भी आपको हर महीने developer को देना पड़ेगा।

वेबसाइट मेंटेनेंस का चार्ज हर महीने कितना होता है यह आपकी वेबसाइट ओर काम पर डिपेंड करता है जितने हाई आपकी वेबसाइट होगी उतनी ही ज्यादा पेमेंट आपको हर महीने developer को देना होगा अगर आप वेबसाइट developer को पेमेंट नहीं करेगे तो आपकी वेबसाइट ऑफलाइन कर दी जाएगी।
तो दोस्तो यह थी हाई लेवल की वेबसाइट जैसे amazon या flipkart जैसी वेबसाइट की बात लेकिन अगर आप सिम्पल से एक वेबसाइट बनाना चाहते है जिसे एपी गूगल एडसेंस द्वारा ऐप्रोव करा के पैसे कामना चाहते है तो इसके लिए आपको कितना खर्च आएगा वह भी हम आपको बताते है।
अपने हाथ से वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आयेगा
अगर आप अपने हाथो से अपने लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो वेबसाइट बनाने के लिए दो प्लेटफ्रोम होते है एक blogger वेबसाइट ओर दूसरी होती है wordpress website । लेकिन ब्लॉगर्स वेबसाइट में फीचर बहुत ही कम होते है ओर आपको खुल कर काम करने की आजादी नहीं मिलती जबकि wordpress में अनलिमिटेड फीचर्स होते है ओर इसमें आप अपनी वेबसाइट में कुछ भी कर सकते है इसलिए जब भी आप वैबसाइट बनाए तो wordpress में ही बनाए।
ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए आपका बहुत ही कम खर्च आता है क्युकी ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते है तो वहा पर होस्टिंग की आवश्कता नहीं पड़ेगी ब्लॉगर आपको खुद की होस्टिंग प्रोवाइड कराता है वह भी बिल्कुल फ्री में लेकिन अगर आप wordpress में वेबसाइट बनाते है तो इसके लिए आपको खुद होस्टिंग ख़रीदनी पड़ेगी जो कि लगभग मै 3500 रुपए प्रति वर्ष होगी।
अगर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते है तो वहा पर आपको केवल एक डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत 700 से 800 के आसपास में होगी लेकिन wordpress में आपको नेम ओर होस्टिंग दोनों खरीदना पड़ेगा अगर आप जानना चाहते है कि ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाते है तो इसके लिए आप हमारी नेक्स्ट पोस्ट पढ़ सकते है उसमें हम आपको बताएंगे कि आप ब्लॉगर में आप खुद के लिए वेबसाइट कैसे बना सकते है वो भी बहुत कम खर्च में ।
तो दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको इस पोस्ट से काफी जानकारी मिल गई होगी ओर आप यह भी समझ गए होंगे कि वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है ।