Skip to content

STUDY LEARN

Complete information related to studies

Menu
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Sample Page
  • Terms and Conditions
Menu

Blogger main website kaise banae 2022

Posted on July 26, 2022

दोस्तो अगर आप जानना चाहते है कि ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाए वह भी बिना खर्चे के तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है क्युकी आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर में फ्री में आप अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते है तो चलिए पोस्ट स्टार्ट करते है।

Blogger main website kaise banae 2022

दोस्तो ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट हैं इसलिए आपको ब्लॉग पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदने की आवश्कता नहीं रहती है क्युकी गूगल के पास काफी डाटाबेस होता है इस वजह से गूगल खुद अपनी होस्टिंग फ्री में देता है ओर ब्लॉग पर आप अपनी वेसाइट बनाना चाहते है तो डोमेन भी आपको फ्री में मिल सकता है लेकिन वह डोमेन blogspot.com होगा।

जैसे कि अगर आप डोमेन लेना चाहते है तो neelu.com यहां पर आपको जो फ्री मै डोमेन मिलेगा वह होगा Neelu.blogspot.com । अगर आप केवल neelu.com लेना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे जो कि लगभग 700 से 800 का खर्चा आयेगा ओर अगर आप ब्लॉगर में ही इस डोमेन को खरीदना चाहोगे तो वहां पर आपको 1200 से 1500 का खर्चा आयेगा ।

डोमेन कहा से ले

दोस्तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप खुद का कोई डोमेन जैसे डॉट कॉम, डॉट इन , डॉट एक्स वाई जेड इस तरह के डोमेन खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे बेहतर जो प्लेटफॉर्म है वह है गोडेडी या होस्टिंग ।यह दो ऐसे वेबसाइट है जहा आपको चिप प्राइस में डोमेन मिल जाएगा इसके अलावा ओर भी बहुत सारी वेबसाइट है जहा से आप इस तरह के डोमेन खरीद सकते है लेकिन आप कोशिश करे कि इन्हीं वेबसाइट से डोमेन खरीदे क्युकी ये ट्रस्टेड वेबसाइट है ।

अगर आप किसी अन्य वेबसाइट से डोमेन खरीदेगे तो हो सकता है वह वेबसाइट फ्रॉड हो ओर एक ,दो महीने मिलने के बाद जब आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाए तो आपका डोमेन बंद कर दिया जा सकता है तो आपका काफ़ी नुकसान हो सकता है इसलिए डोमेन गोडेडी या होस्टिंग से ही खरीदे ।

गोडैडी से डोमेन खरीदने के बाद ब्लॉगर से कैसे कनेक्ट करें

गोडैडी से डोमेन खरीदने के बाद your product पर जाना है वहा पर आपको डोमेन देखने को मिल जाएगा फिर डोमेन के सामने आपको मैनेज डोमेन देखने को मिल जाएगा उस पर आपको टच करना है

फिर चेंज DNS पर आपको टच करना है

इतना करने के बाद आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर जाना है ओर वहा पर आपको एड डोमेन पर टच करना है तब वहा पर आपसे आपका डोमेन नेम मगेगा तो वहां पर आप अपना वह डोमेन नेम एंटर कर दे जो कि अपने godaddy से खरीदा है इसके बाद जब आप एंटर करेगे तो आपके सामने कुछ DNS रिकॉर्ड देखने को मिल जाएगा वह DNS रिकॉर्ड आपको कॉपी करके गोडैडी अकाउंट में जो DNS का ऑप्शन दिखेगा वहा पर पेस्ट करना है फिर आपको submit पर टच कर देना है तब आपका डोमेन आपकी वेबसाइट से अटैच हो जाएगा।

जब आपका डोमेन आपके ब्लॉगर वेबसाइट से अटैच हो जाएगा तो एक या दो घंटे इंतजार करने के बाद आपका जो URL है वह आपके उसी डोमेन नेम के नाम से हो जाएगा फिर आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट डाल सकते है ओर उसे गूगल मै रैंक करा सकते है ।

तो दोस्तो यह था ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बनाने का तरीका ओर अगर आप वेबसाइट से रिलेटेड ओर कुछ जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारी इस साइट पर चेक के सकते है ओर आपको यहां पर बहुत सारी ऐसी जानकारी मिल जाएगी जो कि वेबसाइट से रिलेटेड होगी।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Best Money Earning Games App
  • How do People Earn From Instagram
  • Money Earning App in India Without Investment
  • Zerodha Refer And Earn Affiliate Program in India 2022
  • Best Referral Programs India 2022

Archives

  • December 2022
  • November 2022
  • September 2022
  • August 2022
  • July 2022

Categories

  • Academy
  • Business ideas
  • Earning App
  • Institute
  • Notebook making machine
  • Referral Programs
  • Studies
  • study
  • Uncategorized
©2023 STUDY LEARN | Design: Newspaperly WordPress Theme