दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको नोटबुक मेकिंग मशीन के बारे में बताएगै की यह किस रेट में मिलती है ,इसकी कीमत क्या है, इसमें क्या-क्या खूबियां होती है, यह कोन -कोन से काम कर सकती हैं ।
इस मशीन को कैसे यूज किया जाता है यह भी हम इस पोस्ट में बताएगै । अगर आप नोटबुक मेकिंग मशीन का प्राइस तथा इसके बारे में ओर जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
(यह एक ऐसी मशीन है जो कॉपी में फिनिशिंग टच देने के काम आती है। इस मशीन की सहायता से कॉपी के पेजो पर लाइन खींची जाती है तथा इस मशीन से पेपर की कटिंग की जाती हैं जिससे कॉपी बनती हैं।)
notebook making machine price in india 2022
दोस्तो सबसे पहले हम आपको यह बताएगै कि हर कंट्री में इस मशीन की प्राइस अलग- अलग होती है। अगर आप इंडिया से ओर आप जानना चाहते है कि इंडिया में इस मशीन की प्राइस क्या है तो हम आपको बताएंगै कि इस मशीन की प्राइस लगभग 95,000 , 4,50,000 हैं तथा इस मशीन के ओर अलग -अलग प्राइस भी हैं । अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते है तो आपको कॉन्टेक्ट नंबर दिया जायगा इस नंबर पे आप टाइप कॉन्टेक्ट कर सकते हैं तथा इस मशीन को आप सोप पर जाकर भी खरीद सकते है।

notebook making machine kaise chlate hai
दोस्तो अगर आप नोटबुक मेकिंग मशीन लगवाना चाहते हैं लेकिन आपको इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है ,अगर आप यह जानना चाहते है कि नोटबुक मेकिंग मशीन कैसे चलाएं ,तो हम आपको बताते है कि आप किस तरह से आप इस मशीन को चला सकते है।
दोस्तो यह मशीन 2 पार्ट में आती है एक पार्ट मै पेपर की कटिंग होते है तथा दूसरे पार्ट में पेपर प्रिंट होते है तथा इसके बाद प्रिंट हुए पेपरो को जोड़ा जाता है यह मशीन के माध्यम से होता है यह सारे काम लाइट के माध्यम से होते है इसके दोनों पार्ट लाइट के माध्यम से चलते है जब आप इस मशीन को लगाएगें तो ट्रेनिंग के लिए एक ऑपरेटर आयेगा जो आपको पूरे जानकारी देगा ।
notebook making machine se kitne rupai kamayai ja sakte hai
दोस्तो अगर आप नोटबुक मेकिंग मशीन लगवाना चाहते है ओर जानना चाहते है कि इस मशीन को लगवाने के बाद आप इस मशीन की सहायता से कितने रुपए कमाए जा सकते है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप जिस हिसाब से इस मशीन में काम करेगे उसी हिसाब से आप पैसे कमा सकते है। अगर आप बहुत जादा काम करते है तो आप इससे 4 से 5000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कमा सकते हैं।
अगर आप अच्छी क्वालिटी का मटेरियल यूज करेगे ओर उसे सस्ते में यूज करेगे तो आपकी इनकम भी कम होगी इसलिए कोशिश करे कि क्वालिटी अच्छी यूज करे तथा प्राइस भी जादा कम ना हो जिससे नुकसान हो जाएं । इससे आपका फाएदा होगा और जितना जायदा आप काम करेगे उतनी ही जायदा आपकी कमाई होती रहेगी ।