दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि अगर आप मंच पर कोई शायरी बोलना चाहते है चाहे वह स्कूल या किसी अन्य कार्यक्रम में शायरी बोलने कि चाहत रखते है तो यहां पर हम आपको बताने वाले वाले है ऐसे कई शायरीरिया जिन्हें आप मंच संचालन के टाइम बोल सकते है।

मंच संचालन शायरी
1.तोड़ कर हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमान की ओर, चाहे लाख लगा ले कोई पहरा तोड़ चलो हर एक छोर ,हमको करना है हर एक सपना पूरा बस ठान लो एक बार ,हर मुश्किल हल हो जाएगी , जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।
2.सब्दो का वजन तो हमारे बोलने के भाऊ से पता चलता है ,वैसे तो दीवारों पर भी ” welcome “लिखा होता है ।
3.गिर गिर कर यारो मुझको खुद संभलना आता है ,जलकर बुझना बुझकर जलना आता है ,अपनी ही किस्मत लिखता हूं खुद अपने हाथो से ,, मुझको सारी महफ़िल का अंदाज़ बदलना आता है ।
Shayari for stage anchoring
1.जिंदगी की राहो मै मिलते तो बहुत लोग है ,मगर हर किसी में आप जैसी वो बात नहीं होती।
2.मोहब्बत का एक ऐसा हसी अहसास हू में,हर पल में आपके साथ घुलमिल जाऊ कुछ ऐसा खास हू में, पूरी उम्र ये कार्यक्रम याद रहे आपको,इस शाम का हसी andaaz हूं में।
3.खुद से हो जाय मोहब्बत कुछ ऐसा खास करें ,खुद के ही विचारो से खुद को आबाद करें, नफरत छोड़ के आज के दिन मना ले इतनी खुशियां , अगर कल के दिन ना रहे तो पंछी भी हमें याद करें।
4.अपनी एक जमी ओर अपना एक आकाश पैदा कर ,तू अपने लिए एक नया एहसास पैदा कर, मांगने से खुशियां कहां मिलती है ये मेरे दोस्त, तू अपने हर एक कदम पर एक विश्वास पैदा कर ।
shayari for anchoring
1.कववल की शोभा कव्वालियों से होती है,एक शायर कि शोभा शायरियो से होती है ,कलाकार की शोभा कलाकरियो से होते है ,ओर दर्सको की शोभा उसकी तालियों से होती है।
2.मुस्कराने का मकसद मत दुढ़ वरना जिंदगी यू ही कट जाएगी, कभी बिना वजह मुस्करा कर देख तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएंगी।
Shayari in Hindi for stage anchoring
1.उड़ा भी दो सारी रंजिश इन हवाओं में यारो, इस छोटी सी जिंदगी में नफरत कब तक करोगे, घमंड ना करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है , सीसा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
2.मत सोच ए मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी पूरा नहीं होगा ,हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा नहीं होता ,जिस इंसान का काम अच्छा होता है , उसके जीवन में कभी भी अंधेरा नहीं होता ।
3.हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलाए आते है ,क्युकी यहां स्वागत में फूल नहीं पलके बिछाई जाती है ।
4.हर को जीत की एक दुआ मिल गई ,तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई, आप आय श्रीमान जी यू लगा ,जैसे तकलीफ को कोई अच्छी दवा मिल गई।